Sirohi News: 442 Transformers Received For Permanent Solution To Electricity Problem – Rajasthan News

पंचायतीराज मंत्री ओटाराम देवासी ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर से मुलाकात की।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिरोही जिले में कृषि कनेक्शन व बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से मुलाकात की। इस दौरान सिरोही जिले में ट्रांसफार्मर की कमी के कारण किसानों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जिले में बिजली की समस्या के स्थाई समाधान के लिए 442 ट्रांसफार्मर स्वीकृत किए गए। इनके लगने के बाद समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा।
मुलाकात के दौरान राज्यमंत्री देवासी ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि सिरोही जिले में कृषि उपभोक्ताओं के कृषि कनेक्शन बाकी है, जबकि लाइनें बिछाने का कार्य अधिकांश पूर्ण हो चुका है। सिरोही जिला आकांक्षी जिला है तथा बहुसंख्यक आबादी कृषक व गरीब है। इसलिए यहां प्राथमिकता के साथ अविलम्ब ट्रांसफॉमर्स उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया। इसके बाद जिले के लिए 442 ट्रांसफार्मर स्वीकृत कर दिए गए जो जल्द ही सिरोही जिले को मिल जाएगा। इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री नागर द्वारा तत्काल जोधपुर एमडी से दूरभाष पर बात कर सिरोही जिले की विभिन्न बिजली समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के आदेश दिए गए। एमडी द्वारा ऊर्जा मंत्री नागर एवं राज्यमंत्री देवासी को हर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
भाजपा जिला प्रवक्ता का आरोप, कांग्रेस कर रही है आमजन
भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि प्रदेश की पूर्ववती कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले किसानों के बिजली कनेक्शन की डिमांड राशि ली थी, लेकिन उन्होंने न तो ट्रांसफार्मर खरीदें और ना कनेक्शन जारी किए। तत्कालीन कांग्रेस सरकार 2147 कनेक्शन पेंडिंग छोड़कर गई थी। जिला प्रवक्ता खत्री ने बताया कि सिरोही जिले में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को फाइनेंशियल ईयर 23-24 में 156. 90 करोड़ व अप्रैल से अक्तूबर 2024 में 54.05 करोड़ और अबतक 282.69 करोड़ की सब्सिडी दी गई है साथ ही एग्रीकल्चर कनेक्शन में 23- 24 में 18.14 करोड़ व अप्रैल से अक्टूबर तक 19.80 करोड़ और अब तक 63.38 करोड़ की सब्सिडी उपभोक्ताओं को दी गई है। खत्री के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत खेतों, ढाणियों, गांवों और छोटी-छोटी फलियां में हजारों की संख्या में कनेक्शन जारी किए हैं। साथ ही आज जिले में बिजली अघोषित कटौती है। खत्री ने बताया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के साथ जो छल किया व छुपा कर किसानों व गरीब जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।

Comments are closed.