Sirohi News: 53 Kg Of Doda Poppy Seized From The Car That Broke The Blockade, The Driver Fled From The Spot – Rajasthan News

53 किलो डोडा पोस्त जब्त
विस्तार
अवैध मादक पदार्थों और शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नाकाबंदी तोड़कर डोडा पोस्त ले जा रही एक कार से 53 किलो डोडा पोस्त जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी और पिंडवाड़ा वृताधिकारी भंवरलाल चौधरी के सुपरविजन में रोहिड़ा थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह की टीम ने नाकाबंदी की थी।
नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध ईको स्पोर्ट्स कार को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन चालक ने रुकने के बजाय कार भगा ली। पुलिस ने पीछा किया और आगे जाकर कार एक गड्ढे में गिर गई। आसपास का इलाका जंगल और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण चालक वहां से फरार हो गया। कार की तलाशी के दौरान उसमें से तीन कट्टों में 53.100 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने इसे जब्त कर मामला दर्ज किया है और फरार चालक की तलाश जारी है।

Comments are closed.