Sirohi News: A New School Building Of 31 Thousand Square Feet Will Be Built In Malgaon – Rajasthan News
इस दौरान सांसद लुम्बाराम चौधरी का कहना था कि पावापुरी ट्रस्ट ने शिक्षा के क्षेत्र अपनी मातृ भूमि से लगाव रखते हुए अनूठे प्रेरणादायक कार्य करवाए हैं। इससे आने वाली पीढी को शिक्षा का व्यापक लाभ मिलेगा। वे राज्य सरकार की मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में बनने वाले श्री सच्चियाय मां केपी संघवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।।उन्होंने कहा कि पैसा तो बहुत लोगों के पास है, लेकिन उसको जनकल्याण कार्यों में लगाना एक बड़ी बात है। उन्होंने 31 हजार वर्गफीट भूमि में स्कूल का नया भवन बनाने पर भामाशाह के पी संघवी परिवार का अभिनंदन करते हुए आभार जताया। इससे पूर्व अतिथियों का परंपरानुसार अभिनंदन किया गया। इस मौके पर हरिसिंह देवड़ा, छैलसिंह देवड़ा, गजाराम चौधरी, अजयराज पुरोहित, नाथुराम प्रजापत, प्रभाराम मेघवाल, खेताराम देवासी एवं मदनलाल रावल आदि ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन कमलेश पुरोहित ने किया।
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन मीटिंग में जुड़े करौली कलेक्टर, लोकेशन मिली जम्मू-कश्मीर, भड़क उठे मुख्य सचिव
ये अतिथि रहे मौजूद
भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद, लुम्बाराम चौधरी, भामाशाह परिवार से दिलीपभाई हजारीमल संघवी, अपूर्वभाई, कीर्तिभाई संघवी, विधायक मोतीराम कोली, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, प्रधान राधिका देवासी, ग्राम पंचायत गुलाबगंज की प्रशासक निरमादेवी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मृदुला व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विपिन डाबी व नरेश परमार, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घनश्यामसिंह आढ़ा, सहायक अभियंता समग्र शिक्षा विभाग रघुराम रावल एवं थानाधिकारी सरिता विश्नोई आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- आहूजा-जूली मामले पर मदन राठौड़ बोले- भाजपा में लिंग और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ निर्माण कार्य का शिलन्यास
इस कार्यक्रम की शुरुआत वेदाचार्य पंडित मनीषभाई शुक्ला एवं अन्य पंडितों ने वैदिक मंत्रों से स्थान शुद्धिकरण करवाते हुए भामाशाह संघवी परिवार के दिलीपभाई, अपूर्वभाई संघवी एवं अन्य अतिथियों से भूमि पूजन करवाकर तथा चांदी की गेती और फावडे़ से मिट्टी का खनन करवाकर करवाया।

Comments are closed.