Sirohi News: Accused Of Theft From Gold And Silver Shop In Mandar Arrested Three Days Ago – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पुलिस ने तीन दिन पहले मंडार में सोने-चांदी की दुकान का ताला तोड़कर की गई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मंडार थानाधिकारी रविन्द्रपाल सिंह की अगुवाई में टीम ने मंडार, पुलिस थाना मंडार, जिला सिरोही निवासी पुखराज पुत्र मगनलाल सोनी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में गत 4 जुलाई 2024 को परिवादी शांतिलाल सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मंडार में कुंकूतारा रोड पर उसकी सोने-चांदी की दुकान है। दिन में करीबन साढ़े 12 बजे दुकान को बंद कर खाना खाने के लिए घर पर गया था। उस दौरान पीछे मौका देखकर चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानास्तर पर गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तकनीकी साक्ष्य संकलित किए गए। लगातार संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए गए। जिसके तहत दो संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर मुखबिर तंत्र के आधार पर संदिग्ध मंडार निवासी पुखराज पुत्र मगनलाल सोनी की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए दस्तियाब कर पुछताछ की गई तो आरोपी पुखराज ने अपने मित्र रविन्द्रकुमार सोनी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को करना स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपी से चोरी के माल की बरामदगी के लिए कारवाई जारी है। इस कारवाई में मंडार पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल कांतिलाल, कांस्टेबल जूठाराम, नेनाराम एवं सोहनलाल सम्मिलित रहे।

Comments are closed.