Sirohi News: Amirgarh Police Caught Liquor Worth Rs 65.50 Lakh Being Smuggled In A Trailer – Rajasthan News
गुजरात पुलिस द्वारा शराब तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अमीरगढ़ पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर वहां से गुजर रहे वाहनों की जांच की जा रही थी। उस दौरान राजस्थान की ओर से आए एक ट्रेलर को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें विदेशी शराब के 850 बॉक्स पाए गए। पूछताछ के दौरान कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाने पर रेस, तिलोती, लाडनूं, जिला नागौर निवासी जीवराजसिंह उर्फ हनुमंतसिंह पुत्र उगमसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर शराब एवं ट्रेलर को जब्त कर लिया गया। अब तक की पूछताछ में सामने आई जानकारी के अनुसार यह शराब जयपुर में भरी गई थी। अब पुलिस जयपुर में शराब कहां से भरी गई थी तथा इसे गुजरात में कहां सप्लाई किया जाना था इसका पता लगाने की कवायद की जा रही है। कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक एसके.परमार, एएसआई चेनाजी वर्शीजी, एचसी दीपकभाईनानजीभाई, पीसी गिरभाई अशोकभाई, पीसी महेशभाई शंभूजी, पीसी अमरतभाईखोदाभाई एवं डॉ.पीसी जितुदानभिखुदान सम्मिलित रहे।
सिरोही पुलिस को चकमा देने में सफल रहा आरोपी
विदेशी शराब से भरा यह ट्रेलर सिरोही जिले के शिवगंज, पालडी एम, सिरोही, पिंडवाड़ा, सरूपगंज, आबूरोड सदर, रीको पुलिस थाना के सामने तथा सीमावर्ती मावल चौकी होते हुए गुजरात सीमा में प्रवेश कर गया, लेकिन किसी भी थाने को इसकी भनक तक नहीं लगी। जबकि, गुजरात सीमा में घुसते ही पुलिस ने पकड़ लिया।

Comments are closed.