
बत्तीसा नाला लघु सिंचाई परियोजना।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुजरात राज्य सीमा में व्यर्थ बहकर जाने वाले पानी को रोकने एवं सिरोही जिले में पीने के पानी की कमी को पूरा करने के लिए साल 2016 में ‘आपका जिला आपकी सरकार’ कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम देलदर के समीप स्थानीय बत्तीसा नाला पर बांध निर्माण की घोषणा की गई थी। परियोजना से सिरोही जिले के 36 गांवों एवं 3 शहरों (सिरोही, पिंडवाड़ा, भावरी) में पीने व आबूरोड ब्लॉक के चार गांवों के लगभग 900 हेक्टेयर कमांड क्षेत्रफल में प्रेशर आधारित स्प्रिकलर पद्धति से सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन सहायता और नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी तथा सांसद लुम्बाराम चौधरी इस बांध परियोजना का निरीक्षण कर चुके हैं। जनप्रतिनिधियों ने इस बांध के उद्घाटन को लेकर इसकी तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
इस परियोजना में कुल उपयोग के लिए उपलब्ध जल 500.51 मि.घ.फु., जिसमें पेयजल के लिए आरक्षित जल 270.00 मि.घ.फु. एवं सिंचाई के लिए उपलब्ध जल 230.51 मि.घ.फु. है। इसके तहत माह जून 2024 तक बांध निर्माण कार्य पर 131 करोड़ तथा परियोजना पर 221 करोड़ व्यय किया गया है। इस बांध से सिरोही विधानसभा क्षेत्र के 9 गांव, पिंडवाड़ा आबू विधानसभा क्षैत्र के पिंडवाड़ा तहसील के 24 गांव तथा आबूरोड तहसील के तीन गांव पेयजल से लाभान्वित होंगे।

Comments are closed.