Sirohi News: Development Work Will Be Done In 20 Government Schools Of Sirohi Assembly – Rajasthan News

पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिरोही विधानसभा क्षेत्र के वाशिंदों के लिए अच्छी खबर है। पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयास से राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर द्वारा समग्र शिक्षा अभियान की पीएबी वर्ष 2024-25 अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र 20 सरकारी विद्यालयो मे 41 कार्यों के लिए 499.34 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि इस राशि से सिरोही ब्लॉक के 10 विद्यालयों (राप्रावि, भीलो की ढाणी, नून-11.43 लाख, राउमावि, मामावली-26.37 लाख, राउमावि, राजपुरा-13.67 लाख, मगारावि, पाडीव-47.10 लाख, राउमावि, गोयली 47.10 लाख, रामावि, काकेन्द्रा-31.17 लाख, राउमावि, मण्डवारिया-15.93 लाख, राउमावि, नून-17.50 लाख, राबाउप्रावि, संस्कृत सिरोही-3.72 लाख एवं केजीबीवी, जावाल-21.65 लाख) मे अतिरिक्त कक्षाकक्ष, कलाकक्ष, कम्पयुटर कक्ष, पुस्तकालय, शौचालय-मूत्रालय, मरम्मत एवं रखरखाव हेतु विद्यालयवार कुल राशि 235.64 लाख तथा शिवगंज ब्लॉक के 10 विद्यालयों (राउप्रावि, देवों का वेरा-22.86 लाख, राउप्रावि, देवनगर- 11.43 लाख, मगारावि, पालडी एम-47.10 लाख, राउमावि, केराल 13.67 लाख, राउमावि, मनादर-13.67 लाख, राउमावि, मांडानी-13.67 लाख, राउमावि, खन्दरा-47.10 लाख, मगारावि, भीमगिरी बस्ती कैलाशनगर-13.67 लाख, राउमावि, राडबर-47.10 लाख एवं राउमावि, बागसीन 33.43 लाख) मे अतिरिक्त कक्षाकक्ष, कलाकक्ष, कम्पयुटर कक्ष, पुस्तकालय हेतु विद्यालयवार कुल राशि 263.70 लाख के विकास कार्य करवाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त पी.एम.श्री 2024-25 योजना अन्तर्गत मगारावि, जावाल हेतु 37.68 लाख एवं राबाउमावि, सिरोही के लिए 50.57 लाख के विकास कार्य करवाये जायेंगे। इसमें कालंद्री, लखमावा छोटा और गोडाना विद्यालय प्रस्तावित है। इस मामले में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि इन विद्यालयों में विकास कार्यों की लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी। पंचायतीराज राज्यमंत्री देवासी के ध्यान में लाए जाने के बाद उनके द्वारा लगातार प्रयास कर इन कार्यों को स्वीकृत करवाया गया है।

Comments are closed.