Sirohi News: Divisional Commissioner Heard 61 Petitions In District Level Public Hearing – Amar Ujala Hindi News Live

बैठक में जनसुनवाई करतीं संभागीय आयुक्त।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र कलेक्ट्रेट परिसर में जिलास्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ। इसमें उन्होंने 61 परिवेदनाएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को तय समय में इनका समाधान करने और पीड़ितों को राहत पहुंचाने के आदेश दिए।
जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त सिंह ने सभी अधिकारियों को कहा कि अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। अधिकारी राज्य सरकार की इसी प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने प्राप्त परिवेदनाओं का शुरुआती स्तर पर ही निस्तारण करने की बात भी कही। चार घंटे तक चली इस मैराथन जन सुनवाई में संभागीय आयुक्त प्रतिभासिंह ने आमजन की 61 परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना साथ ही संबंधित अधिकारियों से स्थिति की समीक्षा करते हुए नियत समय सीमा में परिवादी को राहत पहुंचाने के आदेश दिए।
इसके साथ ही जन सुनवाई के दौरान प्राप्त अतिक्रमण हटाने, रास्ता दिलवाने, सीमाज्ञान करवाने, कब्जा हटवाने, पानी बिजली की सुचारू आपूर्ति करवाने, सड़क की रिपेयरिंग करवाने, सब्सिडी दिलवाने, भत्ता व एरियर दिलवाने, पट्टे की कॉपी दिलवाने, आवास योजना के तहत आवास दिलवाने सहित विभिन्न प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए पाबंद किया। इस दौरान जिला कलेक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, डीएफओ कस्तूरी प्रशांत सूले, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, कोषाधिकारी अंबिका राणावत, तहसीलदार देशलाराम, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम बिश्नोई एवं सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार मौजूद रहे।

Comments are closed.