Sirohi News: Drug Trafficking Is Increasing In The District, 1 Accused Arrested With 66 Kg Illegal Doda Poppy – Rajasthan News

डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार
विस्तार
पिंडवाड़ा पुलिस एवं डीएसटी टीम द्वारा उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर मालेरा तिराहा पर की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान कार से ले जाया जा रहा 9.90 लाख रुपये का 66 किलो डोडा पोस्त जब्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है।
पिंडवाड़ा थानाधिकारी हमीरसिंह भाटी एवं डीएसटी टीम प्रभारी अमराराम की अगुवाई में टीम द्वारा उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन के मालेरा तिराहा पर नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान पुलिसकर्मियों ने उदयपुर की तरफ से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया तो चालक कार को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा।
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर कार की तलाशी ली, जिसमें 66 किलोग्राम डोडा पोस्त पाया गया, जिसका अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था। पूछताछ के बाद डोडा पोस्त एवं कार को जब्त कर बाड़मेर निवासी मोहनलाल पुत्र देवाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
जब्त किए गए डोडा पोस्त की कीमत 9.90 लाख रुपये बताई गई है। जिले में बीते 24 घंटों में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। एक दिन पहले भी मंडार पुलिस द्वारा गुजरात पासिंग कार में अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा 43.175 गांजा जब्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

Comments are closed.