Sirohi News: Expensive Brand Liquor Being Smuggled In A Box Made In A Pickup Seized, Accused Arrested – Rajasthan News
सिरोही में पुलिस ने पिकअप में ड्राइवर सीट के नीचे बनाए गए बॉक्स में छिपाकर ले जाई जा रही महंगे ब्रांड की शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी आबूरोड में सामान छोड़ने आया था। वापसी में लौटते समय शराब ले जा रहा था। लेकिन इससे पहले कि वह गुजरात सीमा में प्रवेश कर पाता, पुलिस ने मावल चौकी पर उसे पकड़ लिया। जब्त की गई शराब की कीमत 25 हजार रुपये बताई गई है।

Comments are closed.