Sirohi News: Home Minister Shah Will Attend Program Of Brahmakumaris Headquarters Shantivan On April 17 – Rajasthan News
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 17 अप्रैल को अपराह्न तीन बजे सिरोही के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन आएंगे। उनके आगमन को लेकर शांतिवन में जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला और एएसपी प्रभु दयाल ने अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लेकर बैठक ली। साथ ही सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गृह मंत्री शाह मानपुर हवाई पट्टी से सड़क मार्ग द्वारा शांतिवन पहुंचेंगे, जहां डायमंड हॉल में आयोजित सम्मेलन में संस्थान की इस वर्ष की थीम ‘विश्व एकता और विश्वास के लिए राजयोग ध्यान’ का राष्ट्रीय शुभारंभ करेंगे।
