Sirohi News Liquor Supplier Absconding For One Year Arrested Used To Smuggle In Gujarat – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिरोही जिले में सरूपगंज पुलिस टीम द्वारा एक साल से फरार शराब सप्लायर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी 17 अक्तूबर 2023 को पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान अलग-अलग स्थानों पर दो कारों में पकड़ी गई शराब के मामले में वांछित था। वह गुजरात में शराब सप्लाई का काम करता था। घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था।
सरूपगंज थानाधिकारी कमल सिंह की अगुवाई में कांस्टेबल दीना कुमार, बाबूलाल, तेजाराम और पुखराज की टीम द्वारा गुडा विनोइयान, पुलिस थाना विवेक विहार, जिला जोधपुर निवासी हडमानराम पुत्र बाबुलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। वह पुलिस से बचने के लिए बीते एक साल से फरार चल रहा था। आरोपी गुजरात में अवैध शराब की सप्लाई का काम करता था। उससे पूछताछ कर और जानकारियां जुटाई जा रही हैं। गौरतलब है कि जिले में शराब तस्करी में लिप्त वांछित लोगों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत यह कारवाई की गई।
17 अक्तूबर 2023 को दो कार्रवाई में पकड़ी थी शराब
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर 17 अक्तूबर 2023 को फोरलेन हाइवे पर सरगामाता मंदिर के सामने नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान वहां से गुजर रही एक आई-20 कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसके अंदर पीछे वाली सीट के ऊपर व नीचे काले कपड़े से ढकी हुई राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर के 20 कार्टून पाए गए थे। मामले में कार में सवार आरोपी मूलाराम को गिरफ्तार किया गया था। वह इस शराब को गुजरात की तरफ सप्लाई करने जा रहा था। शराब को जब्त कर मामला दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार कान्छोली बोर्ड पर पुलिसकर्मियों द्वारा वहां से आ रही एक कार को रोकने का इशारा किया गया तो चालक कार को गलत दिशा में आबूरोड की तरफ हाइवे पर भगाकर ले गया था। इस पर पुलिसकर्मियों द्वारा पीछा कर वीर बावजी मंदिर के सामने रूकवाकर कार की तलाशी ली गई तो उसमें राजस्थान निर्मित 43 कार्टून पाए गए थे। इस मामले में एक आरोपी जितेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर इनोवा कार एवं शराब जब्त की गई थी।

Comments are closed.