Sirohi News: Minor Who Had Gone With Neighbor 2 Days Ago Found In Punjab, Search For Second One Continues – Amar Ujala Hindi News Live

शिवगंज पुलिस थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के शिवगंज से दो दिन पहले गुम हुई दो नाबालिग बालिकाओं में से एक को पुलिस ने पंजाब से दस्तयाब किया है। फिलहाल उसे समाज कल्याण विभाग के पास रखा गया है। वह अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ चली गई थी, पुलिस ने युवक को भी हिरासत में ले लिया है। दूसरी लड़की की तलाश के लिए प्रयास जारी हैं।
गौरतलब है कि गत 9 मई को शिवगंज पुलिस थाने में दो अलग-अलग जगह से दो नाबालिग बालिकाओं के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। उनमें से एक के पिता ने रिपोर्ट देकर बताया गया था कि उसकी 14 साल की बेटी गुरुवार सवेरे करीब 11 बजे घर से कुर्ता ठीक करवाने के लिए कहकर गई थी लेकिन देर शाम तक घर पर वापस नहीं आई। रिपोर्ट में पिता ने एक युवक पर शक जताया गया था।
इसी प्रकार दूसरे मामले में एक अन्य व्यक्ति ने अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दी गई थी, जिसमें रिपोर्टकर्ता ने एक व्यक्ति पर संदेह जताते हुए नामजद मामला दर्ज करवाया था। फिलहाल पुलिस इस दूसरी लड़की की तलाश में जुटी है।

Comments are closed.