Sirohi News: The Risk Of Accident Increased Due To Falling Rocks On Pindwara-udaipur Four Lane – Rajasthan News
बीते 24 घंटों में जिले में आबूरोड में 8 मिमी, माउंटआबू में 10 मिमी, रेवदर में 2 मिमी, सिरोही में 3 मिमी, पिंडवाड़ा में 19 मिमी, शिवगंज में 7 मिमी एवं देलदर 15 मिमी बारिश हुई है। सोमवार को भी दिन में रुकरुककर धीमी बारिश होती रही। हालांकि, इस दौरान आबूरोड में तो काफी देर बारिश थमी रही तथा मौसम साफ रहा।
ये भी पढ़ें- पत्ता गोभी में सांप निकलने से डरा परिवार, डॉक्टर ने बताया इसे जानलेवा; देखें वीडियो
उधर, बारिश से पिंडवाड़ा-उदयपुर फोरलेन पर विभिन्न स्थानों पर चट्टानों से पत्थर एवं मलबा रोड पर गिरना शुरू हो गया है। घरट गांव के समीप चट्टानों से पत्थर एवं मलबा रोड पर आने से बार बार यातयात बाधित हो रहा है। इसके साथ ही हमेशा हादसों का अंदेशा बना रहता है। रविवार एवं सोमवार को कई बार वाहन चालक खुद पत्थर एवं मलबा हटकर यहां से गुजरे। यहां यह समस्या कोई नई बात नहीं है। हर साल मामूली बारिश होते ही इस प्रकार से मार्ग बाधित होना शुरू हो जाता है। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है। सब कुछ भलीभांति पता होने के बाद भी वे इस ओर बेपरवाह बने हुए हैं।

Comments are closed.