Sirohi News: Three People Injured As Jeep Overturns In River, Accident While Returning From Lautana Fair – Rajasthan News राजस्थान By On Apr 14, 2025 0 यह भी पढ़ें Umaria Crime Minor Girl Kidnapped And Raped Police… Oct 11, 2024 मुझसे मिलना है तो अपने साथ… बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने… Jul 11, 2024 सिरोही के सरूपगंज थाना क्षेत्र में लगे लौटाना मेले से लौट रहे लोगों से भरी जीप सोमवार को नदी में पलट गई। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस और सरूपगंज पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल नरेंद्रसिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल सरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सिरोही ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय जीप में 30 लोग सवार थे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं यह भी पढ़ें- Rajasthan: मंदिर शुद्धिकरण विवाद पर बोले डोटासरा- 13 दिन बाद भी आहूजा पर कार्रवाई नहीं, चुप क्यों हैं सीएम? जानकारी के अनुसार, सोमवार सवेरे जीप में सवार 30 लोग लौटाना मेले से वापस अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान अचानक जीप असंतुलित होकर नदी में पलट गई। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर सरूपगंज पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद घायलों को सरूपगंज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायलों में हितेश पुत्र विजयराम, पियाराम पुत्र नरसाराम और मुकेश पुत्र पूसाराम शामिल हैं। दुर्घटना के बाद जीप चालक सहित अन्य लोग वहां से जा चुके थे। फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। यह भी पढ़ें- Jodhpur News: आहूजा-जूली मामले पर मदन राठौड़ बोले- भाजपा में लिंग और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता बाइक स्लिप होने से तीन लोग घायल उधर, उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर सरूपगंज थाना क्षेत्र के धनारी गांव के पास रविवार देर शाम तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई। इससे दंपती सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, इकबालगढ़ गुजरात निवासी किशनलाल, उसकी पत्नी सीमा और भूला निवासी कमलेश घायल हो गए। तीनों को तत्काल सरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। Source link Like0 Dislike0 25744000cookie-checkSirohi News: Three People Injured As Jeep Overturns In River, Accident While Returning From Lautana Fair – Rajasthan Newsyes