Sirohi News: Tourists Gathered In Mount Abu Weekend Season To Enjoy The Pleasant Weather. – Amar Ujala Hindi News Live

बाजार में उमड़ी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में वीकेंड सीजन ने शनिवार को पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी और हिट्स वातावरण के बीच पर्यटक खुशनुमा वातावरण का मजा ले रहे हैं।
वीकेंड सीजन के पहले दिन शनिवार को दिनभर यहां पर्यटकों के यहां पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान नक्कीलेक, अचलगढ़, देलवाड़ा जैन मंदिर, गुरुशिखर, सनसेट प्वाइंट एवं पीस पार्क सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़भाड़ बनी रही।

Comments are closed.