Sirohi News: Truck Going To Jodhpur Fell Into A Ditch, Driver Died, Another Accident Happened On Four Lane – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आबूरोड रीको पुलिस थानांतर्गत अंबाजी-आबूरोड मार्ग पर छापरी के समीप बीती रात को एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिससे ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल आकराभट्टा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसी प्रकार एक अन्य में दुर्घटना में दिल्ली से अहमदाबाद, गुजरात जा रही कार के आगे अचानक बैल आ जाने से हुई दुर्घटना के बाद कार में लगे एयरबैग खुल जाने से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन बैल की मौत हो गई।
आबूरोड रीको पुलिस थाना के हेडपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिम्मतनगर, गुजरात निवासी दलपतसिंह पुत्र जागसिंह भाटी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शुक्रवार रात को उसका चाचा प्रभुसिंह, जो कि खलासी था एवं बहादुर पुत्र जीवाजी गुर्जर चालक हिम्मतनगर से स्टील के पाटिये भरकर जोधपुर जा रहे थे। छापरी पुलिस चौकी के समीप चढ़ाई पर चालक बहादुर के लापरवाही एवं तेजगति से चलाने से ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इससे उसका चाचा प्रभुसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आकराभट्टा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Comments are closed.