Sirohi News Unknown Miscreants Looted Namkeen Suppliers Took Away Cash Two Mobiles And Other Items – Rajasthan News

आबूरोड सदर थाना
विस्तार
सिरोही जिले में आबूरोड सदर पुलिस थानांतर्गत आवल-चनार के बीच शनिवार दोपहर को दस से अधिक अज्ञात युवकों ने चाकू की नोक पर नमकीन सप्लायर्स से नकदी, दो मोबाइल और अन्य सामान की लूट की। घटना के बाद ये सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए। इस मामले में पीड़ित द्वारा आबूरोड सदर पुलिस थाना में रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग को गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले में शहर पुलिस थाने के पीछे, आबूरोड जिला सिरोही निवासी हर्षित अग्रवाल पुत्र सुनील कुमार अग्रवाल ने आबूरोड सदर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कर कहा कि वह आबूरोड शहर एंव उसके आसपास के गांवो में जाकर दुकानदारों को नमकीन सप्लाई करने का व्यापार करता है। दो नवंबर 2024 को वह तथा उसका ड्राइवर जगदीश वाहन टाटा एस रजिस्ट्रेशन संख्या RJ-38 GA-3440 में नमकीन भरकर सवेरे समय करीब 10 बजे आबूरोड से गांव मूंगथला, आवंल बावलाफली में नमकीन सप्लाई करने के लिए निकले थे।
मुंगथला से अंदर गांव के रास्ते से आवल होते हुए चनार जा रहे थे। रास्ते में आवल से निकलते ही समय दोपहर करीब 1.30 बजे जैसे ही बावलाफली के पास पंहुचे तभी उनके पीछे से तीन बाइक पर 4-5 लड़कों ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक किया। इन बदमाशों ने उसकी गाड़ी के आगे बाइक को खड़ाकर हमको रूकवाया। इस दौरान वहां पहले घात लगाकर करीब 12-13 आदिवासी लड़के पैंट-शर्ट पहने हुए बैठे हुए थे। उनके हाथों में लाठी, सरिए और चाकू थे।
इन बदमाशों में से दो लड़कों ने ड्राइवर जगदीश को गाड़ी से नीचे उतारकर पकड़ लिया और एक लड़के ने उसके गले पर चाकू रखकर उसे धमकी दी कि तेरे पास जो भी रकम है, वो उन्हें दे दे, नहीं तो जान से मार देंगे। इस पर उन्होंने उसके पास रखे बैग को छीन लिया, जिसमें करीब 12-13 हजार रुपये नकद रखे हुए थे। इसके साथ ही उसका मोबाइल फोन रेडमी कंपनी का मोडल 10 प्रो, भी छीन लिया, जिसमें सिम नंबर 7427031218 एयरटेल कम्पनी की एवं जीयो कम्पनी की सीम नंबर 8302059108 लगी हुई थी। उसके अलावा उसका पर्स, जिसमें 500-600 रुपये नकद एवं यूनियन बैंक का एटीएम भी रखा हुआ था, पर्स सहित छीन लिए।
बैग में इसके अलावा उसके बैग में वाहन टाटा एस की असल आरसी चेक, इंश्योरेन्स, फिटनेस, परमिट, पीयूसी आदि समस्त असल दस्तावेज रखे हुए थे। बदमाशों द्वारा इन सभी सामनों को छीन लिया। चाकू की नोक पर उसकी गाड़ी के पीछे गेट खुलवाकर उसमें रखे नमकीन के पैकेट की कुछ लड़ियां जबरन निकाल ली। उससे उक्त सभी रकम, माल सामान जबरन छीन लुट कर भाग खड़े हुए।

Comments are closed.