Sirohi : Police Arrested The Accused Who Were Released On Bail, Had Committed Robbery One And A Half Month Ago – Rajasthan News

सिरोही। डेढ़ माह पूर्व हुई लूट की वारदात में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार, आबूरोड सदर पुलिस थाने से
विस्तार
आबूरोड सदर थाने से किसी मामले में जमानत पर बाहर आए दो आरोपियों को सरूपगंज थाना पुलिस की टीम ने डेढ़ महीने पहले हुई लूट की वारदात के मामले में गिरफ्तार किया है।
सरूपगंज थानाशिकारी कमलसिंह की अगुवाई में टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में पंचदेवल, पुलिस थाना सरूपगंज निवासी दिनेश कुमार पुत्र हिम्मताराम गरासिया एवं सवाराम पुत्र सुरेश कुमार गरासिया को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी आबूरोड सदर से एक मामले में जमानत लेकर बाहर आए थे। सूचना मिलने पर सरूपगंज पुलिस टीम ने दबिश देकर गिरफ्तारी की कार्रवाई की।
मामले में पूर्व में गैंग सरगना सुरेश कुमार व कीकाराम को गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि गत माह 2 अगस्त 2024 को पीड़ित द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि उसने एक अगस्त को अपने पिताजी को हार्ट की बीमारी होने के कारण पालनपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। इसके बाद पैसों की जरूरत पड़ने पर वह पालनपुर से गांव सुमेरपुर आने के लिए समय करीब डीसा आबूरोड चौकड़ी पर पहुंचा, उसी समय एक सफेद रंग की इको कार जिसमें पहले से पांच लोग सवार थे आकर मेरे पास रुकी और मैं उसमें बैठ गया।
पीड़ित ने बताया कि कार वालों ने आबू रोड चेक पोस्ट के समीप पुलिया के पास चाय और शराब पी, इसी दौरान उनका एक साथी भी वहां आ गया। कार वालों द्वारा किराए के पैसे मांगने पर उसने 50 रुपये दिए थे। उसके बाद सरूपगंज टोल के पास हाइवे रोड से गलत दिशा में गाड़ी ले गए और आगे जाकर गाड़ी खराब होने का बहाना किया। तब तक पीछे पीछे उनका साथी बाइक लेकर आया और कहा कि मोटर साइकिल से आपको बाईपास हाईवे पर छोड़ देंगे।
बाइक पर बैठने के बाद कार से उतरकर दो और लोग उसके साथ बैठ गए और आगे किसी सूनसान जगह पर ले जाकर पीड़ित के साथ मारपीट की और उसके पर्स में रखे रुपये, एटीएम कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज के साथ एक मोबाइल फोन लूटकर भाग गए। बहरहाल पुलिस ने वारदात में शामिल दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

Comments are closed.