Sirsa: तीन दोस्तों ने मिलकर पहले पिलाई शराब, मारपीट कर रेलवे लाइन के साथ फेंका, इलाज के दौरान मौत – Youth Died During Treatment In Sirsa

मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहाबाद के मेहुवाला निवासी एक युवक की सिरसा में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने गांव के ही तीन युवकों पर पहले शराब पिलाने और इसके बाद मारपीट कर हत्या करने के आरोप लगाए है। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तब तक वह मृतक का शव नहीं लेंगे।
फतेहाबाद के मेहुवाला निवासी युवक की इलाज के दौरान सिरसा में हुई मौत
वहीं मृतक के चचेरे भाई सुनील कुमार निवासी मेहूवाला फतेहाबाद ने बताया कि उसके भाई छोटू को बीते दिन गांव के ही तीन युवक घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त युवकों ने पहले उसे वहां पर शराब पिलाई और इसके बाद खाने में जहरीला पदार्थ देकर उसके साथ मारपीट की और उसे गांव के पास ही स्थित रेलवे लाइन के पास गेर दिया। जब उन्हें इस मामले की सूचना मिली तो वह उसे लेकर सिरसा के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिजनों के बयान पर पुलिस ने तीन के खिलाफ हत्या का मामला किया है दर्ज
वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाए कि उक्त युवकों ने ही उसके भाई की हत्या की है। मृतक के परिजनों ने मामले की सूचना भट्ठू थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मृतक के परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपियों को पुलिस की तरफ से गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह शव नहीं लेंगे ।

Comments are closed.