Sisamau By-election Result: 99% Votes Received At 39 Booths Gave Naseem Victory – Amar Ujala Hindi News Live

नसीम सोलंकी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीसामऊ सीट पर चौथी बार जीतने वाली सपा को 275 में से 195 बूथ पर हार का सामना करना पड़ा। वहीं, उसकी जीत की पटकथा लिखने में मुस्लिम क्षेत्रों के 39 बूथ का बड़ा योगदान है। इन बूथों पर डाले गए कुल वोटों का 99 फीसदी नसीम के खाते में गया। राजकीय इंटर कॉलेज कर्नलगंज के बूथ नंबर 52 पर पड़े सभी 361 वोट नसीम को मिले हैं। यहां के बूथ नंबर 49 पर पड़े 506 में 503 वोट भी उनको मिले।
इसी तरह मुस्लिम जुबली इंटर कॉलेज चमनगंज में बूथ नंबर 169 के 517 में से 515 सपा की झोली में आए। बूथ नंबर 175 पर पड़े 477 वोटों में से 476 नसीम को मिले। इसी मतदान केंद्र के बूथ नंबर 174 में पड़े 377 में 375 वोट, बूथ नंबर 173 पर पड़े 438 में से 434 वोट सपा के खाते में आए। बूथ नंबर 171 पर पड़े 550 में से 547 और कंपोजिट विद्यालय लाटूश रोड के बूथ नंबर 118 पर पड़े 650 वोटों में से 641 नसीम को मिले। तालीमुल इस्लाम स्कूल बेगमगंज के बूथ नंबर 104 पर 597 लोगों ने वोट डाले, इसमें 595 वोट साइकिल को मिले।

Comments are closed.