Sisamau Byelection Live five Candidates In The Fray Voting Is Today Forces Deployed At Every Nook And Corner – Amar Ujala Hindi News Live
06:16 PM, 20-Nov-2024
सपा नेता नीलम रोमिला सिंह का हंगामा
कानपुर में ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मकबरा मोहल्ले में बैरिकेडिंग करके रास्ता बंद किया गया। समाजवादी पार्टी की नेता नीलम रोमिला सिंह ने विरोध किया। उनके साथ मौजूद समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।
06:15 PM, 20-Nov-2024
नसीम सोलंकी के साथ चलती कार में बूथ
कानपुर में सीसामऊ उपचुनाव में प्रत्याशी जीतने के लिए हर तरीका अपना रहे हैं। इसी दौरान चमनगंज के एक पोलिंग बूथ में नसीम सोलंकी के साथ चल रही गाड़ी का पकड़ा। इसमें मतदाता की पर्ची बनाई जा रही थी। पुलिस ने तीन लोगों का पकड़ा और पूछताछ व चेकिंग के बाद छोड़ दिया।
02:37 PM, 20-Nov-2024
एसआई अरुण सिंह और राकेश नादर निलंबित
कानपुर में वोट न डालने देने के मामले का आयोग ने लिया संज्ञान। एसआई अरुण सिंह और राकेश नादर निलंबित किए गए। मतदाता को वापस करने का वीडियो वायरल हुआ था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की शिकायत के बाद कार्रवाई हुई है।
02:13 PM, 20-Nov-2024

ये पत्थर मारा गया
– फोटो : amar ujala
सुरेश अवस्थी की गाड़ी चलाया गया पत्थर, आक्रोशित कार्यकर्ताओं का हंगामा
जीआईसी चुन्नीगंज चौराहे पर सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर पत्थर चला दिया गया। इसको लेकर कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया।
02:12 PM, 20-Nov-2024
जीआईसी में धरने पर बैठे भाजपाई, बूथ के अंदर जमकर की नारेबाजी
कानपुर में राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में मतदान के दौरान भाजपा नेता धरने पर बैठ गए। भाजपा नेता मनोज सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों को पुलिस बिना पूछताछ किए अंदर जाने दे रही है। इसके विरोध में वह समर्थकों संग बूथ के अंदर बैठकर नारेबाजी करने लगे। इससे अफरा-तफरी मच गई।
12:11 PM, 20-Nov-2024
मतदान करने से रोकने पर भाजपाइयों का हंगामा
भाजपा ने सिविल लाइंस स्थित दयानंद हंसमुखी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में मतदाताओं को वोट न डालने का आरोप लगाया है। इसको लेकर पार्षद अंकित मौर्य व अन्य कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। साथ ही, पीठासीन अधिकारी से उनकी बहस भी हुई है। मौके पर बड़ी संख्या में भाजपाई पहुंचे हैं। मुस्लिम महिलाओं ने आधार कार्ड के बावजूद वोट न डालने देने का लगाया आरोप। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझने में जुटे हैं। हंगामें की सूचना पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर निष्पक्ष चुनाव करवाने को कहा है।

Comments are closed.