Sister Was Happy After Getting New Saree, Said That God Has Given Me An Elder Brother Like Veer Ji – Madhya Pradesh News – Rajgarh News:नई साड़ियां पाकर खुश हुई जरूरतमंद बहनें, बोली
आपको बता दें कि रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है, जिसमें बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधती हैं, और भाई उन्हें उपहार के साथ उनकी रक्षा करने का वचन देता है। लेकिन कई जरूरतमंद बहनें ऐसी भी हैं जिनके पास न तो भाई हैं, और यदि हैं भी तो उनकी इतनी सामर्थ्य नहीं है। ऐसे में, प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जरूरतमंद बहनों को तोहफे में साड़ियां भेंट की गईं।
ब्यावरा सिटी पुलिस थाने के पीछे जन सहयोग से संचालित होने वाली सामाजिक संस्था “खुशियों का ओटला” पर रविवार को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में 90 जरूरतमंद बहनों को नई साड़ियां बांटकर बधाई दी गई। ओटले के संचालक डॉ. सुरजीत सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी “खुशियों का ओटला” पर गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को रक्षाबंधन पर नई साड़ियां उपहार के रूप में दी गईं, वहीं बच्चों को नए कपड़े भी बांटे गए।
डॉ. सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व बहनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस पर्व पर हर बहन अपने भाइयों के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती है। वहीं जिन बहनों के भाई नहीं होते, उन्हें किसी प्रकार की निराशा न हो, इसलिए यह प्रथा चलाई गई है। सावित्रीबाई, जिन्हें ओटले से नई साड़ी प्राप्त हुई, ने कहा, हर वर्ष में यहां से नई साड़ी और कई बार कपड़े लेकर जाती हूं, जिससे मेरी ज़रूरतें पूरी होती हैं। मैं भगवान का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मेरा भाई न होते हुए भी मुझे वीर जी जैसा बड़ा भाई दिया है।

Comments are closed.