Sisters Took Full Advantage Of Free Travel In Roadways Buses In Agra Lot Of Trouble Due To Crowd – Amar Ujala Hindi News Live

रामबाग में बस का इंतजार करती बहनें।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा का बहनों ने भरपूर लाभ उठाया। हालांकि भीड़ की वजह से उन्हें परेशानी भी खूब हुई। उमस भरी गर्मी में बसें खचाखच भरकर चलीं। बहनों को बस के इंतजार में घंटों खड़े रहना पड़ा। कइयों को तो मजबूरन डग्गेमार वाहनों का सहारा लेना पड़ा।
योगी सरकार ने रविवार रात 12 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक रोडवेज बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया। आसपास जिलों से बहनों के सुबह आने और शाम को लौटने की वजह से बसें खचाखच भरी रहीं। दोपहर में अपेक्षाकृत कम भीड़ रही। आईएसबीटी, ईदगाह एवं बिजलीघर बस स्टैंड पर सुबह और शाम बहनों की ज्यादा भीड़ रही।

Comments are closed.