Sitamarhi: Ba Student Sleeping In House Murdered By Slitting His Throat, A Youth Had Threatened Him 5 Days Ago – Amar Ujala Hindi News Live

अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सीतामढ़ी जिले में आदर्श आचार संहिता लगने के बावजूद अपराध नियंत्रण से बाहर है। लगातार जिले में अपराधी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इतना ही नहीं घर में घुस कर हत्या भी कर दे रहे हैं। बीती रात एक घर में घुसकर अपराधियों ने बीए पार्ट वन के एक छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी। उक्त घटना सीतामढ़ी जिले के महिंद्रावारा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव की है।
दरअसल, बलुआ गांव में शनिवार की रात करीब 12.30 बजे घर में सोए छात्र का धारदार हथियार से गला रेत दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। युवक की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे और उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है। वहीं, मृतक के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान महिंद्रावारा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी भोला सहनी के बेटे संजीव कुमार (22) के रूप में की गई है। मृतक के पिता भोला सहनी ने बताया कि वह बाहर रहकर पढ़ाई करता था। इधर, घर के कुछ काम के कारण घर आया था। पांच दिन पहले गांव के ही एक युवक से उसका विवाद हुआ था। उस समय आरोपी ने उसे जान से मार देने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि बीती रात खाना खाने के बाद सभी लोग सो रहे थे। तभी आरोपी ने पांच-छह अन्य लोगों के साथ पहुंचकर घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। आवाज सुनने पर नींद खुली तो हम लोगों ने सभी आरोपियों को भागते हुए देखा।

Comments are closed.