Siwan: 30 Workers From Up Accused Of Being Held Hostage, Forced To Work At Brick Kiln, Human Rights Commission – Amar Ujala Hindi News Live

मानवाधिकार आयोग ने मजदूरों को मुक्त कराया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मीर सुरहिया गांव स्थित सोनू ईंट उद्योग में बंधक बनाकर मजदूरों से जबरन काम कराने का मामला सामने आया है। दिल्ली मानवाधिकार आयोग और अति पिछड़ा वर्ग आयोग की सक्रियता और जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से इन मजदूरों को मुक्त कराया गया। इस घटना ने न केवल मजदूरों की दयनीय स्थिति को उजागर किया, बल्कि ठेकेदारों की मनमानी और शोषण के नए पहलुओं को भी सामने रखा है।

Comments are closed.