Siwan: Groom’s Car Caught Fire; People Saved Their Lives By Jumping Out, Entire Car Burned In A Few Minutes – Amar Ujala Hindi News Live

आग में धू-धू कर जलती दूल्हे की कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीवान में दूल्हे की कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग इतनी भयावह हो गई कि दूल्हे की कार जलकर खाक हो गई। गनीमत यह रही कि दूल्हे और उसके परिवार वालों की जन बच गई। यह घटना सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक के ओवर ब्रिज की है।
जानकारी के मुताबिक, 11 जुलाई को छपरा से सीवान बारात आ रही थी, जिसमें बाराती तो कुछ पहले ही कार में सवार होकर बरात वाली जगह पहुंच गए। दूल्हा समेत कुछ गाड़ियां निकलने में देर हो गई। रात करीब 11 बजे के असपास जैसे ही दूल्हे की कार सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक के ओवर ब्रिज पर पहुंची कि एक आवाज हुई। फिर अचानक तेज धुआं निकलने के साथ कार में आग लग गई। आग लगते ही दूल्हे और उसके परिजनों ने जल्दी-जल्दी किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, कार में रखा सारा जरूरी सामान भी जल गया। दुल्हे ने इसकी जानकारी अन्य बारातियों को दी, तब तक कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जल गई। उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक कार का तीन हिस्से से ज्यादा भाग जल चुका था। वहीं, इस घटना से पुल पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। कई घंटे बाद पुलिस ने जाम हटाया तब जाकर आवागमन सुचारु रूप से चालू हो पाया। वहीं, दूल्हे को दूसरी गाड़ी से बारात ले जाया गया।

Comments are closed.