Siwan News: Body Of Unknown Person Found On Daha River Bank, Police Confused On Question Of Murder Or Suicide – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jun 9, 2025 यह भी पढ़ें Arrest At Joy School, Alexander Meban And Secretary Arrested… Oct 21, 2024 राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनके पैतृक गांव आ रहे PM मोदी, दो… Jun 3, 2022 सीवान जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नगर थाना क्षेत्र के दाहा नदी पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। रविवार सुबह नदी किनारे शव को देख स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई इसे आत्महत्या बता रहा है तो कुछ लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची। तत्परता दिखाते हुए लोगों ने नगर थाना को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, जिससे स्थिति और रहस्यमयी हो गई है। यह भी पढ़ें- Bihar Election: चिराग पासवान का बड़ा एलान, कहा- NDA की मजबूती के लिए मेरी पार्टी 243 सीटों पर लड़ेगी चुनाव पुलिस जांच के कई एंगल नगर थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मृत व्यक्ति पागल जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पहचान स्पष्ट नहीं होती, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। सदर अस्पताल भेजा गया शव पुलिस ने शव को नगर थाना की निगरानी में सदर अस्पताल सीवान भेज दिया है, जहां शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस प्रक्रिया के जरिए मौत के कारणों की विस्तृत जानकारी सामने आ सकेगी। वहीं, घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि दिनदहाड़े सार्वजनिक स्थान पर शव मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। लोगों का यह भी कहना है कि नदी किनारे अक्सर असामाजिक तत्वों की आवाजाही रहती है, जिस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। यह भी पढ़ें- Bihar News: जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, दारोगा, बेटे और भतीजे को लगी गोली; दो लोगों की हालत गंभीर Source link Like0 Dislike0 28585100cookie-checkSiwan News: Body Of Unknown Person Found On Daha River Bank, Police Confused On Question Of Murder Or Suicide – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.