Siwan News: High Speed Bike Hit Bpsc Teacher, Died On Spot; Husband Also Injured – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 8, 2025 0 यह भी पढ़ें Man clicking Ram temple pics with specs camera held Jan 8, 2025 5 days & counting: Longest ‘severe air’… Nov 21, 2024 सीवान जिले के मैरवा प्रखंड के सिसवा बुजुर्ग गांव के पास हुए सड़क हादसे में बीएससी शिक्षिका अंजुला श्रीवास्तव की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने पति संजय श्रीवास्तव के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थीं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं चश्मदीदों के अनुसार, जैसे ही दंपती सिसवा बुजुर्ग गांव के पास मुड़ने लगे, उसी समय एक तेज रफ्तार बाइक ने सामने से आकर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर पड़े और अंजुला श्रीवास्तव को सिर में गंभीर चोट लग गई। यह भी पढ़ें- Bihar News: बीपीएससी शिक्षिका की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस बोली- यह रिपोर्ट आने के बाद ही होगा खुलासा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची। फिर दोनों घायलों को तुरंत रेफरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने अंजुला श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। उनके पति संजय श्रीवास्तव को भी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मृतका अंजुला श्रीवास्तव मैरवा थाना क्षेत्र के शीतलपुरा गांव निवासी संजय श्रीवास्तव की पत्नी थीं। वह पचरुखी प्रखंड के इटवा गांव के हाई स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। बताया जा रहा है कि वह पचरुखी से मैरवा धाम पहुंची थीं और वहां से अपने पति के साथ बाइक से गांव लौट रही थीं। लेकिन रास्ते में ही तेज रफ्तार और लापरवाही से चला रही दूसरी बाइक ने उनकी जिंदगी छीन ली। यह भी पढ़ें- Bihar News: टोटो ऑटो ने ली अधेड़ की जान, गुस्साए लोगों ने नशे में धुत चालक को पकड़कर पीटा; फिर पुलिस को सौंपा Source link Like0 Dislike0 25356900cookie-checkSiwan News: High Speed Bike Hit Bpsc Teacher, Died On Spot; Husband Also Injured – Amar Ujala Hindi News Liveyes