
घोटाला। सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
शिमला जिले के ठियोग उपमंडल में पिछले साल गर्मियों में टैंकरों से पानी की आपूर्ति का गड़बड़झाला सामने आने के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। एक्सईएन मतियाना को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है। एक्सईएन की जांच के दायरे में दो सहायक अभियंता और करीब चार कनिष्ठ अभियंता हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है कि किस आधार पर पानी के टैंकरों के बिलों की वेरिफिकेशन की गई।

Comments are closed.