
जंगल से छह प्रेशर आईईडी हुई बरामद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा- 205 बटालियन एवं औरंगाबाद के मदनपुर थाना की पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई में एक बार फिर से नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। अभियान में सुरक्षा बलों को उड़ाने के इरादे से पचरूखियां के जंगली-पहाड़ी इलाके में नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया छः शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बरामद किया गया, जिन्हें मौके पर ही विस्कोट कर विनष्ट कर दिया गया।
औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ)-2 अमित कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ की कोबरा बहालियन और मदनपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान में मदनपुर के पचरूखिया पहाड़ से तीन-तीन किलो का 06 प्रेशर आईईडी बरामद कर मौके पर ही ब्लास्ट कर विनष्ट किया गया है।
उन्होंने बताया कि नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है। यह सफलता अभियान के दौरान ही सीआरपीएफ की कोबरा-205 वाहिनी के सहायक समादेष्टा उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मदनपुर थाना के पुसअनि अजय पासवान के साथ पचरुखिया के जंगली-पहाड़ी क्षेत्रों के आसपास कुछ प्वांईटस को चिन्हित कर चलाए गए सर्च ऑपरेशन में मिली।
उन्होंने दावा किया कि लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है। नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा। अभियान के तहत पिछ्ले 06 माह में 50 से अधिक आईईडी विस्फोटक बरामद कर निष्क्रिय किया गया है।

Comments are closed.