Sixth Class Student Died After Being Hit By Truck In Mainpuri Who Going To School – Amar Ujala Hindi News Live
मैनपुरी में स्कूल जा रहे छठीं के छात्र को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई।

हादसे के बाद मौके पर पलटा ट्रक
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुधवार को स्कूल जा रहे छठीं के छात्र को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। खबर पाकर घरवाले रोते बिलखते पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
औंछा थाना क्षेत्र के मधुपुरी गांव निवासी मनोहर उर्फ संज का पुत्र कैलाश (12) कस्बा के आरवीएस इंटर कॉलेज में कक्षा छह का छात्र था। सुबह वह साइकिल से स्कूल जा रहा था। रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मौजूद लोगों की मदद से छात्र को आनन-फानन जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। खबर पाकर पहुंचे छात्र के परिजन का रो-रोकर बुरा है। घर में चीख पुकार मची है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Comments are closed.