
पुलिस ने मिटाए अलगाववादी नारे
– फोटो : संवाद
विस्तार
फरीदकोट की दीवारों पर एक बार फिर से खालिस्तान समर्थन के नारे लिखे मिले हैं। अब नेशनल हाईवे पर बने गांव चहल के पास पुल की दीवारों पर एसएफजे की तरफ से देश विरोधी नारे लिखे गए थे, जिसे पुलिस ने काले रंग से मिटाया। तीन दिन पहले ही गणतंत्र दिवस समागम वाली जगह पर खालिस्तानी झंडा लगाया गया था और देश विरोधी नारे लिखे गए थे।

Comments are closed.