Smart Meters Will Be Installed In Industries By August Regulatory Commission Gave Instructions Uttarakhand – Amar Ujala Hindi News Live
उत्तराखंड के उद्योगों में इसी साल अगस्त तक स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो जाएगा। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत एलटी और एचटी उद्योगों में बिजली की असल खपत की जानकारी माहवार पता चल सकेगी।

Comments are closed.