Snake Bit A Mother And Son Sleeping On The Bed, Son Died, Mother’s Condition Was Critical – Damoh News

पंचनामा कार्यवाई करती पुलिस
विस्तार
दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खिरिया टोला गांव में शनिवार रात पलंग पर सो रहे मां और बेटे को सांप ने डस लिया। दोनों के चीखने पर परिजन गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान 5 वर्षीय मासूम दशरथ लोधी ने दम तोड़ दिया। वहीं, मां राजकुमारी लोधी की हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद बेटे का शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।
महिला के पति चित्तर सिंह लोधी ने बताया कि रात में पत्नी बेटे के साथ पलंग पर सो रही थी। देर रात न जाने कहां से सांप घर के अंदर आया और उसने दोनों को डस लिया। घटना के बाद पत्नी चिल्लाई तो हम लोग जाग गए। पास में देखा कि एक सांप बैठा हुआ था। पत्नी और बच्चे को वैसे ही हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। पत्नी को जबलपुर रेफर किया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि बारिश के दिनों में सापं दंश की घटनाएं बड़ जाती हैं। जिला प्रशासन ने सभी से अपील की है कि सांप के डसने पर सबसे पहले इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, झाड़ फूंक के चक्कर में न रहें।

Comments are closed.