Snowfall In Shimla First Snowfall Of The Season In Kufri Theog Excitement Among Tourists – Amar Ujala Hindi News Live

शिमला के कुफरी में हुआ हिमपात।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
ठियोग और कुफरी में इस सीजन की पहली बर्फबारी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच रोमांच और उत्साह की लहर पैदा कर दी है। सफेद बर्फ की चादर से ढके हुए पहाड़ और पेड़-पौधे इस हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुंदरता को और अधिक मनमोहक बना दिया। दूर-दूर से आए पर्यटक इस खूबसूरत नजारे का आनंद लिया।
पर्यटकों के लिए कुफरी हमेशा से एक लोकप्रिय स्थल रहा है, लेकिन बर्फबारी के साथ इसकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। बर्फबारी के दौरान पर्यटक स्नोमैन बनाते, स्नोबॉल फाइट करते और स्लेजिंग का मजा लेते नजर आए। बच्चे और युवा इस मौसम का खासतौर पर आनंद ले रहे हैं। कुछ पर्यटक घुड़सवारी का लुत्फ उठा रहे हैं, तो कुछ बर्फ में तस्वीरें खिंचवाने में व्यस्त हैं।

Comments are closed.