Snowfall Stopped Badrinath Highway Closed Till Mana Village, Vehicles Slipping In Auli-malaria – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Jan 13, 2025 यह भी पढ़ें Moradabad: Women Of Valmiki Society Were Prevented From… Feb 11, 2025 Ranji Trophy: Ayush Loharuka Shines On Home Ground, But… Jan 26, 2025 {“_id”:”678529fec9956b2bc30b638b”,”slug”:”snowfall-stopped-badrinath-highway-closed-till-mana-village-vehicles-slipping-in-auli-malaria-2025-01-13″,”type”:”photo-gallery”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Snowfall: दो दिन बाद रुकी बर्फबारी, बदरीनाथ हाईवे माणा गांव तक बंद, औली-मलारी में फिसल रहे वाहन, तस्वीरें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, ज्योतिर्मठ/गोपेश्वर Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 13 Jan 2025 08:40 PM IST Uttarakhand Weather Update: औली में हुई बर्फबारी जहां पर्यटन व्यवसायियों को सौगात लेकर आई है वहीं सड़क पर बर्फ से पर्यटकों की दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। 1 of 5 औली में पर्यटक – फोटो : अमर उजाला दो दिनों तक हुई बर्फबारी के बाद सोमवार को मौसम सामान्य हो गया। चटख धूप खिलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। ताजी बर्फबारी के कारण बदरीनाथ हाईवे बदरीनाथ धाम से आगे माणा गांव तक बंद हो गया है। ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है लेकिन बर्फ पर वाहनों के टायर फिसल रहे हैं। औली सड़क पर भी सात किमी से आगे बर्फ होने से वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की ओर से सड़क पर बिछी बर्फ पिघलाने के लिए जगह-जगह नमक का छिड़काव किया गया। Uttarakhand Weather: बर्फबारी के बाद आज निकली धूप ने दी राहत, मैदान में शीतलहर करेगी परेशान 2 of 5 औली मार्ग पर फिसल रहे वाहन – फोटो : अमर उजाला वहीं औली में हुई बर्फबारी जहां पर्यटन व्यवसायियों को सौगात लेकर आई है वहीं सड़क पर बर्फ से पर्यटकों की दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। औली सड़क पर बर्फ के ऊपर पाला जमने के कारण वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। 3 of 5 औली मार्ग पर फिसल रहे वाहन – फोटो : अमर उजाला सोमवार को कई वाहन पाले में फिसलने रहे। सबसे अधिक दिक्कत कवांण बैंड से औली के बीच बनी हुई है। यहां सड़क घने पेड़ाें के बीच से होकर गुजरती है, जिससे यहां बर्फ और पाला देर से पिघलता है। 4 of 5 औली में चेयर लिफ्ट में जाते पर्यटक – फोटो : अमर उजाला इधर, औली और चारों ओर की चोटियां बर्फ से ढक जाने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। पर्यटक भी औली पहुंचकर बर्फ का मजा ले रहे हैं। पर्यटक औली के स्कीइंग स्लोप के साथ ही ढलानों पर बर्फ से खेल रहे हैं। चेयर लिफ्ट से पर्यटकों ने आवाजाही की। 5 of 5 धूप निकलने के बाद का नजारा – फोटो : अमर उजाला वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छा सकता है। ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार को छोड़ अन्य सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा। अगली फोटो गैलरी देखें Source link Like0 Dislike0 22311400cookie-checkSnowfall Stopped Badrinath Highway Closed Till Mana Village, Vehicles Slipping In Auli-malaria – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.