Solan There Was A Scuffle Between Bjp Workers And Police Over Burning The Effigy Of Sukhu Sarkar In Solan – Amar Ujala Hindi News Live

सरकार के पुतले को लेकर पुलिस और कार्यकताओं के बीच हो रही खींचतान।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
सोलन में सुक्खू सरकार का पुतला जलाने को लेकर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में सोमवार को धक्कामुक्की हुई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल व सांसद सुरेश कश्यप की अगुवाई में भाजपा ने कांग्रेस सरकार के दो साल के जश्न के खिलाफ सोलन की मुरारी मार्केट में प्रदर्शन किया।
मुरारी मार्केट में भाजपा नेता एक ओर धरने को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने सुक्खू सरकार का पुतला जलाने की तैयारी कर ली। एक पुतला पुलिस कर्मियों ने छुड़ा लिया और उसे लेकर वहां से कर्मी जाने लगे कि भाजपा ने पुलिस का ध्यान बंटाकर दूसरी तरफ दूसरा पुतला जला दिया। जब तक पुलिस यहां पहुंची, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुतले में आग लगा दी थी। प्रदर्शन के बीच काफी देर तक पुलिस व भाजपा कार्यकर्ताओं में गहमागहमी भी हुई।
दूसरी ओर भाजपा ने धरने को लेकर प्रशासन से कोई मंजूरी भी नहीं ली थी और उन्होंने माल रोड स्थित मुरारी मार्केट में सड़क के साथ कुर्सियां लगा दी थीं, जहां पर बिंदल और कश्यप समेत कई नेताओं ने धरने को संबोधित किया। इस दौरान यहां पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित होता रहा, जिस खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी।
नहीं ली कोई अनुमति
भाजपा ने प्रदर्शन को लेकर अनुमति के लिए आवेदन किया था। मगर इसमें पुलिस की ओर से कुछ औपचारिकताएं होती हैं। उसके बाद ही परमिशन दी जाती है। औपचारिकताएं पूरी नहीं हुई थीं और उन्होंने बिना मंजूरी लिए ही यहां पर प्रदर्शन किया और पुतला भी जलाया। इससे यातायात भी प्रभावित हुआ। नियमों के तहत कार्रवाई होगी- डॉ. पूनम बंसल, एसडीएम सोलन

Comments are closed.