पीड़ित की शिकायत पर अलीपुर थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला
नई दिल्ली। अलीपुर इलाके में पांच सौ गज का प्लाॅट बेचने का झांसा देकर एक शख्स से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने दूसरे व्यक्ति का प्लाॅट दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित से पैसे मिलने के बाद से आरोपी फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर अलीपुर थाना पुलिस ने फर्जीवाड़े और ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित रामनिवास सपरिवार नरेला में रहते हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि सोनीपत हरियाणा निवासी मोहित ने उन्हें सिंघु गांव के पास एक प्लॉट दिखाया। उसने इस प्लॉट को अपना बताया। उसने प्लॉट को 73 लाख रुपये में बेचने की बात कही। प्लॉट पसंद आने पर पीड़ित ने उसे मोहित से खरीद लिया। पीड़ित ने मोहित को 15 लाख रुपये का बयाना दिया और 58 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर कर दिए।
मोहित ने पीड़ित के नाम जनरल पॉवर ऑफ अटर्नी (जीपीए) करवा दी। उसके बाद पीड़ित अपने प्लॉट पर पहुंचे। जहां पता चला कि यह प्लॉट मोहित का नहीं बल्कि किसी अन्य व्यक्ति का है। पीड़ित ने तुरंत मोहित को फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। कई दिनों तक पीड़ित ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोहित से संपर्क नहीं हो पाया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत अलीपुर थाने में की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.