मिसरोद थाना क्षेत्र के बंगसरिया स्थित सेंट्रल स्कूल में सीबीएसई द्वारा आयोजित निम्न श्रेणी लिपिक (एलडीसी) की परीक्षा में सॉल्वर पकड़ाया था। सोमवार को सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया था। सॉल्वर से पूछताछ के बाद पुलिस ने जिस व्यक्ति के नाम पर सॉल्वर परीक्षा दे रहा था उसे और एक अन्य मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में तीन लोग पकड़े जा चुके हैं। चार लाख रूपए में परीक्षा में सॉल्वर बैठने का सौदा हुआ था। सॉल्वर दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है, वह फ्लाइट से भोपाल आया था। आरोपियों के कब्जे से एक टैबलेट, दो मोबाइल, आईडी कार्ड और करीब डेढ़ लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।

Comments are closed.