Some Youths Vandalised Mall In Agra Beat Up Security Officer When He Tried To Stop Them – Amar Ujala Hindi News Live

anuj crime
– फोटो : iStock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में 25 अगस्त की रात को पिक्चर खत्म होने के बाद मैनपुरी के युवकों ने हंगामा किया। आरोप है कि गैलरी में लगे शीशे तोड़ दिए। सिक्योरिटी ने रोकने का प्रयास किया। इस पर सुरक्षा प्रभारी को रॉड से पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार युवकों को पकड़ लिया। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना न्यू आगरा थाना क्षेत्र स्थित सर्व एसआरके मॉल की है। मॉल के चेयरमैन सर्व प्रकाश कपूर ने बताया कि 25 अगस्त की रात 9:30 बजे मल्टीप्लेक्स में चार युवक पिक्चर देखने आए थे। रात में शो खत्म होने के बाद युवकों ने मॉल में लगे खिड़की के शीशे तोड़ दिए। शीशे टूटकर प्रवेश द्वार के पास जाकर गिरे।

Comments are closed.