Someone Lost His Life Savings In Honeytrap While Someone Lost His Life In Haryana – Amar Ujala Hindi News Live हरियाणा By On Oct 17, 2024 यह भी पढ़ें Nothing करने वाला है बड़ा धमाका, नए फीचर्स के साथ आ रहा है… Dec 22, 2024 Ladli Behna Yojana: 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए अपडेट, अब… Apr 18, 2025 {“_id”:”67107fb247483beffc04c8cc”,”slug”:”someone-lost-his-life-savings-in-honeytrap-while-someone-lost-his-life-in-haryana-2024-10-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: हनीट्रैप में किसी ने जीवनभर की कमाई गंवाई तो किसी ने जान, ठगों का गिरोह सक्रिय; पढ़ें रिपोर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} प्रेम प्रकाश शर्मा, नारनौल (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Thu, 17 Oct 2024 08:38 AM IST कनीना क्षेत्र के एक व्यक्ति के पास 19 जून को एक युवती की वीडियो काॅल आई। जैसे ही फोन उठाया तो एक लड़की नग्न अवस्था में अश्लील हरकत करती दिखाई दी। फोन थोड़ी देर बाद कट गया। पीड़ित ने नींद में होने के कारण उस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। सांकेतिक फोटो – फोटो : संवाद Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार अगर आप अपनों से बातों को साझा नहीं कर रहे हैं तो मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कभी कभी लोग मानसिक रूप से इतने परेशान हो जाते हैं कि आत्महत्या जैसे बड़े कदम भी उठाने को मजबूर हो जाते हैं। इन दिनों ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो लोगों से वीडियो पर चैट करते हैं और आपत्तिजनक वीडियो बना लेते हैं। इसके बाद उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करते हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं कई बार पीड़ित पुलिस तक पहुंच कर अपनी समस्या को बता देता है, वहीं कुछ लोग समाज में बदनामी के डर से उत्पीड़न के शिकार होते रहते हैं। वह अपनी जीवनभर की कमाई डर के मारे आरोपियों के खाते में भेजते रहते हैं। अभी हाल ही में बलाहा कलां निवासी सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर वीर सिंह के साथ भी ऐसा ही कुछ घटित हुआ। इसके साथ 4 साल तक ब्लैकमेल करने वालों ने जीवनभर की कमाई लूट ली। इसके बाद भी ब्लैकमेल का सिलसिला जारी रहा। आखिरकार सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर का खेतों में शव मिला। इसके बाद बैंक मैनेजर के बेटे ने पिता की डायरी व अन्य सामान की जांच की तो एक सुसाइड नोट मिला। इसमें एक महिला द्वारा हनीट्रैप में फंसा लेने का जिक्र था। सुसाइड नोट में कुछ मोबाइल नंबर का भी जिक्र किया गया है। पुलिस ने एक अज्ञात सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Source link Like0 Dislike0 17187800cookie-checkSomeone Lost His Life Savings In Honeytrap While Someone Lost His Life In Haryana – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.