Somvati Amavasya 2024 Huge Crowd Of Devotees Gathered To Take Bath In Ganga At Har Ki Pauri Haridwar – Amar Ujala Hindi News Live

सोमवती अमावस्य पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार में लगी भीड़।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
सोमवती अमावस्या पर हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया है। साथ ही यातायात रूट डायवर्जन प्लान किया।
भारी वाहनों का प्रवेश रविवार की रात 12 बजे से प्रतिबंधित कर दिया। सोमवार की रात स्नान संपन्न होने तक शहर में भारी वाहनों की एंट्री नहीं होगी। चंडी चौक से वाल्मीकि व शिवमूर्ति चौक और यहां से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा। भीमगोड़ा से हरकी पैड़ी के बीच भी जीरो जोन घोषित किया गया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने यातायात प्लान का सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं।
यहां से इस तरह आएंगे वाहन
– दिल्ली, मेरठ व मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक होते हुए अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप व चमगादड़ टापू पार्किंग में खड़े होंगे।
– यातायात का दबाव बढ़ने पर इन्हें सिंहद्वार से देशरक्षक तिराहा की ओर मोड़कर श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा।
– हाईवे पर यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों को मंगलौर से नगला इमरती की ओर से डायवर्ट कर लंढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर से कनखल लाकर बैरागी कैंप पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
– पंजाब व हरियाणा से आने वाले वाहन भगवानपुर से नगला इमरती, बहादराबाद बाईपास से हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी होकर अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू भेजा जाएंगे।
– दबाव बढ़ने पर इन वाहनों को भी बैरागी कैंप मोड़ दिया जाएगा। नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर गौरीशंकर, नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
– देहरादून, ऋषिकेश से स्नान के लिए आने वाले वाहन मोतीचूर पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।
– सिडकुल व शिवालिक नगर की ओर से स्नान के लिए आने वाले वाहन भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़, प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग में भेजे जाएंगे।

Comments are closed.