Son Beat His Elderly Parents With Sticks In Safidon Jind See Video – Amar Ujala Hindi News Live हरियाणा By On Apr 11, 2025 हरियाणा में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। देर रात उस वक्त हैवानियत की हदें पार हो गई, जब एक कलयुगी बेटे ने अपने जन्मदाताओं को बेरहमी से पीटा। इस घटना की वीडियो भी वायरल हो रही है। वीडियो को देखकर हर कोई बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। घटना हरियाणा के जींद के सफीदों की है। सफीदों के गांव भुसलाना में बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप पर डंडे से हमला कर उन्हें घायल किया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बुधवार रात को पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति को ग्रामीण नागरिक अस्पताल में लेकर आए। चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहीं बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने बेटे और बहु के साथ-साथ उसके ससुराल वालों की शिकायत सफीदों सदर थाना में दी है। सदर थाना परिसर में बुजुर्गों के ऊपर हुए अत्याचार की दास्तान उनके शरीर पर पड़े लील, घाव व खून के निशान बयान कर रहे थे। पीड़ित बुजुर्ग सीना शेख व उसकी पत्नी रोशनी ने रोते हुए बताया कि उनके दो बेटे हैं। उसके बड़े बेटे की बीमारी के चलते मौत हो गई और उसके बाद बहु की भी मौत हो गई थी। उसके बेटे की बीमारी पर लाखों रुपये का खर्च हुआ। अपने बड़े बेटे के बच्चों की परवरिश भी वह खुद कर रहे हैं। उनका छोटा बेटा कलीम व उसकी पत्नी उनको घर बंटवारे को लेकर लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने झगड़े को शांत करने को लेकर मकान का आधा हिस्सा उनके नाम पर करवा दिया। उसके बाद वे जमीन में भी आधे हिस्से की मांग कर रहे हैं, लेकिन वह उन्हें तीसरा हिस्सा देना चाहते हैं, क्योंकि बड़े बेटे के बच्चों की जिम्मेदारी भी उन पर है। बड़े बेटे के बच्चे को मारना चाहता है आरोपी इस बात को लेकर बुधवार रात को उन्होंने हैवानियत की सभी हद पार कर दी। आरोपी छोटे बेटे ने पत्नी के साथ-साथ ससुराल वालों को भी बुला लिया और उन्हें डंडे-बिंडों से बेहरमी से पीटा। सीना शेख व रोशनी ने बताया कि जमीन व अन्य बंटवारे को लेकर वह उनके बड़े बेटे के पुत्र को मार देना चाहते हैं, ताकि सारी जायदाद पर वह कब्जा कर सके। इस मामले में सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति की तरफ से शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें Rajasthan University Student Leaders Wrote A Letter In Blood… Jul 20, 2024 Ujjain Mahakal: Devotees Gathered For The Bhasma Aarti Of… Jun 10, 2025 Source link Like0 Dislike0 25584900cookie-checkSon Beat His Elderly Parents With Sticks In Safidon Jind See Video – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.