(Sonali Phogat Biography in hindi, age, career, education, sonali fhogat family In Hindi , sonolai phogat latest news, sonali phogat bigboss)
अपनी टिकटॉक वीडियों के जरिये शोहरत हासिल करने वाली हरियाणा की अभिनेत्री सोनाली फोगाट का 22 अगस्त 2022 में गोवा में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सोनाली फोगााट की उम्र (sonali phogat age) 41 साल की थी। सोनाली फोगाट की अचानक मृत्यू से उनका पूरा परिवार गहरे सदमे है। आज इस लेख मे हम आपको सोनाली फोगाट की जिन्दगी के बारे में विस्तार से बताने वाले है।
Sonali Phogat Biography In Hindi
सोनाली फोगाट का जन्म 21 सिंतबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद के भुथन गांव में एक जाट समाज में पैदा हुई थी।
उसकी माँ एक गृहिणी के रूप में काम करती है, जबकि उसके पिता व्यवसाय से एक किसान हैं। उनका एक भाई और तीन बहनें हैं, उनकी बहन का नाम सुदेश फोगट है।
सोनाली फोगाट ने अपनी स्कूली जीवन की शुरूआत हरियाणा के फतेहाबाद में एक पायनियर कॉन्वेंट स्कूल से की। अपनी शुरूआती शिक्षा हासिल करने के बाद वो आगे की पढ़ाई करने के लिए हरियाणा के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी चली गई। यहा से उन्होने अपन ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की।
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सोनाली फोगाट एक्टिग की दुनिया में आ गई। वो हरियाणवी फिल्म छोरिया छोरों से कम नही होती में काम कर चुकी है। इसके अलावा वो जी टीवी की एक श्रंखला एक मां जो लाखो के लिए बनी में फातिमा नाम की एक लड़की की भूमिका निभा चुकी है।
Sonali Phogat Biography In Hindi short introduction
पूरा नाम (Full Name )सोनाली सिंहनिक नेम (Nick Name )देसाजन्मदिन (Birthday)21 सितंबर 1979उम्र (Age )42 साल (मृत्यु के समय)जन्म स्थान (Birth Place)भुथन गांव, फतेहाबाद, हरियाणा, भारतमृत्यु की तारीख (Date Of Death )22 अगस्त 2022मृत्यु की वजह (Reason Of Death )हार्ट अटैकमृत्यु की जगह (Place Of Death )गोवा ,भारतशिक्षा (Education )कला स्नातकनागरिकता (Citizenship)भारतीयगृह नगर (Hometown)हिसार, हरियाणाधर्म (Religion)हिन्दूजाति (Cast )जाटआंखो का रंग (Eye Colour)भूराबालों का रंग (Hair Colour)भूरापेशा (Occupation)अभिनेत्री, राजनीतिज्ञवैवाहिक स्थिति (Marital Status )विधवा
सोनाली फोगाट की पर्सनल लाइफ
सोनाली फोगाट के पति की मृत्यू हो चुकी है। उनकी शादी संजय फोगाट से हुई थी। संजय फोगाट की मृत्यू 2016 में अजीबोगरीब परिस्थितियों में एक फार्म हाइस में हो गई है। सोनाली फाेगाट का एक बच्चा भी है जिसका नाम यशोधरा फोगाट है।
सोनाली फोगाट कैरियर
सोनाली फोगाट ने अपने कैरियर की शुरूआत 2006 में दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित होनेवाले हरियाणवी टीवी कार्यक्रम में एक एंकर के तौर पर की थी। 2019 में वो अमीत चौधरी के जरिये निर्देशित वेब श्रृंखला द स्टोरी ऑफ बदमाशगढ़ में दिखाई दी थी।
बिग बॉस सीजन 14 में रह चुकी है कंटेस्टेंट
मीडिया में यह सामने आने के बाद कि वह टेलीविजन रियलिटी सीरीज़ बिग बॉस के सीज़न 14 में दिखाई देंगी, उन्हें हाल ही में प्रसिद्धि मिली। सलमान खान द्वारा होस्ट की गई रियलिटी टेलीविजन श्रृंखला बिग बॉस के 81 वें दिन, वह वाइल्ड कार्ड दावेदार के रूप में घर में शामिल हुईं।
सोनाली फोगाट के विवाद
8 अक्टूबर 2019 को हिसार के आदमपुर के बालासमंद गांव में एक रैली के दौरान उनके भाषण के लिए उनकी भारी आलोचना हुई। अपनी रैली के अंत में, उन्होंने लोगों से ‘भारत माता की जय’ का जाप करने के लिए कहा और कहा कि जो लोग जाप नहीं कर रहे हैं। पाकिस्तान से होना चाहिए। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी।5 जून 2020 को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में वह एक अधिकारी को अपनी चप्पलों से थप्पड़ मारती नजर आईं।
Raju shrivastav biography in hindi | राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय
Biography of apj abdul kalam in Hindi | एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय
हजरत मुहम्मद साहब की जीवनी | Biography of hazrat muhammad in hindi
इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।
Related

Comments are closed.