Sonipat: दुकानदार को व्हाट्सएप कॉल कर मांगी 10 लाख की रंगदारी, परिवार समेत मारने की दी धमकी का मैसेज भेजा – Shopkeeper Made Whatsapp Call And Asked For Extortion Of 10 Lakhs In In Sonipat

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सोनीपत के गोहाना के बरोदा रोड स्थित राम गली निवासी दुकानदार को व्हाट्सएप कॉल कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई है। रंगदारी मांगे जाने से घबराए दुकानदार ने डीसीपी गोहाना को शिकायत दी। डीसीपी के आदेश पर शहर थाना गोहाना पुलिस ने रंगदारी मांगने व धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बरोदा रोड गोहाना की राम गली निवासी दुकानदार ने दी शिकायत
गोहाना की राम गली निवासी नरेश कुमार ने बताया कि उनकी महम रोड पर किरयाना की दुकान हे। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को सुबह 8.12 बजे उनके पास 12 अंक के इंटरनेट नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने पहले तो नाम लेकर हालचाल पूछा, फिर काम धंधे के बारे में जानकारी लेने लगा। उसके बाद अचानक कहने लगा कि 10 लाख रुपये रुपये तैयार रखना।
पीडि़त के बयान पर सिटी गोहाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
जब उन्हें लगा कि उनसे रंगदारी मांगी जा रही है तो उन्होंने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। इस पर दोबारा से कॉल आई तो उन्होंने फिर से उसे डिस्कनेक्ट कर दिया। इस पर उनके पास गाली-गलौज करते हुए परिवार को मारने की धमकी का रिकॉर्डेड मैसेज भेजा गया। जिसके बाद पीडि़त ने मामले की शिकायत डीसीपी को दी। डीसीपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिकॉर्डेड मैसेज के साथ दुकान की फोटो भेजी
दुकानदार नरेश का कहना है कि रंगदारी मांगने वाले ने उनके पास रिकॉर्डेड मैसेज में अश्लील गालियां भेजने के साथ ही उनकी दुकान का फोटो भी भेजा है। रिकॉर्डिंग में उनके घर पर गोलियां चलाने की भी धमकी दी गई है। जिससे परेशान दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दी।
रंगदारी देने के लिए 10 दिन का दिया है समय
नरेश कुमार ने बताया कि फोन करने वाले ने उसे 10 दिन में 10 लाख रुपये देने की धमकी है। पैसे नहीं देने पर गोलियां बरसाने की धमकी दी है। नरेश कुमार के अनुसार उसके पास 12 अंकों के नंबर से कॉल आई थी। पुलिस इंटरनेट नंबर की डिटेल निकाल रही है।
अधिकारी के अनुसार
दुकानदार से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की शिकायत मिली थी। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी। –इंस्पेक्टर नीरज कुमार, थाना प्रभारी, शहर गोहाना।

Comments are closed.