Sonipat: Gang Selling Stolen Vehicles From Delhi By Disassembling Them Busted In Sonipat, One Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

गिरफ्त में गाड़ियों के पार्ट्स बेचने का आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा क्राइम यूनिट की टीम ने दिल्ली व अन्य स्थानों से महंगी गाड़ियां चोरी कर उन्हें सोनीपत में लेकर आने के बाद उनके पार्ट निकालकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने ककरोई रोड स्थित प्लॉट में छापा डालकर वहां से फॉच्र्यूनर गाड़ी को बरामद करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गांव बैंयापुर निवासी संदीप को तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
क्राइम यूनिट खरखौदा में नियुक्त एसआई रतन सिंह ने सदर थाना पुलिस को बताया कि 15 अक्तूबर को उनकी टीम हरसाना मोड़ पर थी। उन्हें जानकारी मिली कि गांव बैंयापुर निवासी संदीप और गांव जटौला निवासी नवीन अपने साथियों संग दिल्ली व अन्य स्थानों से गाड़ियां चोरी करते हैं।
उन गाड़ियों को सोनीपत लाकर ककरोई रोड के सामने शराब ठेके के साथ वाली गली में खाली प्लॉट में लेकर आते हैं। वहां गाड़ियों के पार्ट अलग-अलग कर उन्हें बेच देते हैं। पुलिस ने प्लॉट में छापा डालकर वहां से बैंयापुर के संदीप को काबू किया।
वहां पर फॉच्र्यूनर गाड़ी व कई खुले हुए पार्ट मिले। पता लगा कि गाड़ी को दिल्ली की जेजे कॉलोनी से चोरी किया था। इसे लेकर 10 अक्तूबर को दिल्ली के नांगलोई थाना में नांगलोई के रहने वाले प्रदीप कुमार ने मुकदमा दर्ज करा रखा है।
संदीप बोला नवीन साथियों संग चोरी कर लाया था गाड़ी
पुलिस के अनुसार संदीप ने बताया है कि वह और नवीन मिलकर गाड़ियों को चोरी कर उनके पार्ट अलग-अलग कर बेचते हैं। गाड़ी को रात के समय नवीन चोरी कर लाया था। वह उसके पार्ट खोल रहा था कि पुलिस पहुंच गई। उसने बताया कि नवीन व साथी अन्य गाड़ी लेने दिल्ली गए हैं।
मिस्त्री का काम करता है संदीप
संदीप ने बताया कि वह गाड़ी मिस्त्री का काम करता है। वह दिन में काम करता है और रात को गाड़ी चोरी करता या चोरी की गाड़ी के पार्ट अलग करता है।
मामले की जांच जारी है। आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया है। पता लगा कि आरोपी एक माह से काम कर रहे थे। पुलिस गहनता से जांच कर मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। – तेजपाल, प्रभारी खरखौदा क्राइम यूनिट

Comments are closed.