Sonipat: One Kidney Was Bad, Doctor Removed Both, Woman’s Life In Danger – Amar Ujala Hindi News Live

महिला की दोनों किडनी निकाले जाने पर विलाप करते परिजन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत में आठ माह से पथरी का इलाज करा रही महिला की एक किडनी में संक्रमण फैल गया था। डॉक्टर ने एक किडनी निकालने की सलाह दी थी, लेकिन बुधवार को जब ऑपरेशन हुआ तो उसकी दोनों किडनियां निकाल दीं। इससे महिला की जान पर बन आई। उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। दूसरी तरफ किडनी निकालने की खबर मिलते ही परिजनों ने हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने मामला शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजेंद्र नगर निवासी आनंद ने बताया कि उसकी पत्नी वीणा का आठ माह से बहालगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पथरी का इलाज चल रहा है। पथरी की वजह से वीणा की एक किडनी में संक्रमण हो गया था। डॉक्टर ने एक किडनी निकालने के लिए कहा था। आरोप है कि बुधवार की दोपहर ऑपरेशन कर डॉक्टर ने परिजनों को बिना बताए दोनों किडनियां निकाल दीं। ऑपरेशन के बाद अस्पताल के दूसरे डॉक्टर ने उन्हें यह बात बताई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। वे ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को ढूढ़ने लगे, लेकिन अस्पताल में वह डॉक्टर नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने 112 पर कॉल कर सूचना दी
महिला को रहना पड़ेगा डायलिसिस पर
नागरिक अस्पताल के फिजिशियन डॉ. शैलेंद्र राणा ने कहा है कि एक के बजाय दोनों किडनियां निकालना गलत है। किडनी निकालने से पहले विभिन्न तरह की जांच होती है। जांच प्रक्रिया के बाद ही किडनी निकालने के लिए ऑपरेशन किया जाता है। अगर दोनों किडनी निकाली गईं हैं तो महिला की जिंदगी बचाने के लिए डायलिसिस पर रखना पड़ेगा।
पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि महिला की किडनी का गलत ऑपरेशन किया गया है। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची थी। मरीज के परिजनों से बातचीत की गई। मरीज के परिवार ने फिलहाल किसी तरह की शिकायत नहीं दी है। अगर शिकायत मिलेगी तो जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी। -इंस्पेक्टर जयभगवान, थाना प्रभारी सेक्टर-27 सोनीपत

Comments are closed.