चूरू: कोतवाली थाने की नई बिल्डिंग के लिए नक्शा तैयार करवाया जाएगा और जल्द ही कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कर दिया जाएगा।चूरू शहर में गढ़ स्थित भवन में सालों से चल रहे कोतवाली थाने की नई बिल्डिंग बनेगी। इसके लिए चूरू एसपी डी आनन्द ने भी स्वीकृति जारी कर दी है। कोतवाली थाने की नई बिल्डिंग के लिए अच्छी तरह से नक्शा तैयार किया जाएगा और जल्दी ही बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कर दिया जाएगा।थानाधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि आजादी के समय से पहले ही कोतवाली पुलिस थाना गढ़ स्थित भवन में संचालित है। इस बिल्डिंग को काफी बार जन सहयोग से मरम्मत कर सही करवाया गया है। अब चूरू एसपी डी आनन्द की कोशिश से 3 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से कोतवाली थाने की नई बिल्डिंग जल्दी ही बनेगी। इसके लिए स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। यादव ने बताया कि कोतवाली के नए भवन के लिए अच्छी तरह से नक्शा तैयार किया जाएगा। इसके बाद जल्दी ही कुछ दिनों में भवन के कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कर दिया जाएगा। अभी केवल कोतवाली थाने के लिए राशि स्वीकृत हुई है। पुलिस क्वार्टर के लिए भी बजट के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Comments are closed.