दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी स्वयं वाहन चलाकर शहर का निरीक्षण कर रहे हैं, उनके साथ कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर भी कानून व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। जगह-जगह ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच की जा रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में 200 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, 3 ड्रोन कैमरे, 100 सीसीटीवी कैमरे और गश्ती दल सक्रिय हैं। इस बार संवेदनशील चौराहों पर ड्रोन से निगरानी की विशेष व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें- इंग्लैड के नंबर से आया कॉल और सेना के मेजर से हो गई 14 लाख से अधिक की ठगी, लालच में फंसे
गुरुवार शाम पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस बल की तैनाती की गई, जिसे शुक्रवार सुबह से ड्यूटी पर तैनात किया गया है। सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि रात दो बजे तक होलिका दहन के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा, इसके बाद शुक्रवार सुबह से देर रात तक फिर से पुलिस तैनात की गई है।
बाहरी जिलों से पुलिस बल की तैनाती
पहली बार टीआई से लेकर आरक्षक तक का बल अन्य जिलों से बुलाया गया है। धुरेड़ी के साथ-साथ मुस्लिम समाज का जुमा होने के कारण कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष रणनीति अपनाई गई है।
ये भी पढ़ें- महादेव की होली में दिल्ली-छत्तीसगढ़ से आएंगे अघोरी, आदिवासियों का नृत्य सहित और क्या रहेगा खास
दो शिफ्ट में होगी जल आपूर्ति
होली के अवसर पर नगर पालिका ने दो शिफ्ट में जल आपूर्ति की योजना बनाई है। सीएमओ प्रदीप शर्मा के अनुसार, शुक्रवार को सुबह और शाम पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी ताकि लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके। साथ ही, पानी की बर्बादी रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
शहर में एसपी और कलेक्टर का भ्रमण
शुक्रवार दोपहर एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी और कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर खुली सरकारी जिप्सी से शहर का दौरा कर रहे हैं। उनके साथ सीएसपी अभिषेक तिवारी और कोतवाली टीआई आनंद राज भी मौजूद हैं। एसपी सोमवंशी ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनी हुई है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गई है।
